अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के तीन पदों के लिए एक बार फिर परीक्षा आयोजित करेगा. संस्थान एक हफ्ते पहले आयोजित हो चुकी परीक्षा तथा साक्षात्कार के जरिए किसी उम्मीदवार को चुनने में नाकाम रहा था.
न्यूरो साइंस के प्रमुख एन.के. मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, 'न्यूरो साइंस और कार्डियोलॉजी के परीक्षा विभाग इसे आयोजित करेंगे. साक्षात्कार के जरिए तीन लोगों को चुनना बेहदा मुश्किल रहा क्योंकि हमारे पास बड़ी संख्या में उम्मीदवार आए थे.'
मिश्रा के अनुसार, 21 जुलाई को आयोजित साक्षात्कार के लिए 700 से ज्यादा उम्मीदवार आए थें. बाद में चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक लिखित परीक्षा का भी आयोजन हुआ था.