UPSSSC Lekhpal Result: साल 2022 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत लेखपाल की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए खशुखबरी है. आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
लेखपाल भर्ती के लिए मेन्स की परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें 27,433 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे. इंटरव्यू राउंड के बाद अब 7,897 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. फाइनल रिजल्ट में चुने गए अभ्यर्थी ज्वॉनिंग प्रोसेस के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट और ऑरिजनल निकाल कर रख लें. ज्वॉनिंग के दौरान लेखपाल मेरिट सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे.
विकलांग श्रेणी के 188 पद खाली
इस भर्ती के द्वारा कुल 8085 पद भरे जाने हैं हालांकि लिखित परीक्षा में 7897 उम्मीदवार ही पास हुए हैं, जबकि 188 पद विकलांग श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के कारण खाली रह गए हैं. इनका रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है. PDF देखें
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान में कुल 8085 पद भरे जाएंगे जिनमें 3271 पद जनरल कैटेगरी, अनुसूचित जाति के लिए 1842 पद, अन्य पिछले वर्ग के लिए 2174 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं.