scorecardresearch
 

UPSC CSE Mains Result 2024: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट कब आएगा? देखें संभावित तारीख, कट-ऑफ और पिछले वर्षों का पैटर्न

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2024 का परिणाम चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाएगा. एक बार सभी 9 पेपरों का मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद, आयोग अगले चरण यानी पर्सनल इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की लिस्ट जारी करेगा. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UPSC Mains Result 2024 Expected Date & Cut Off: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम-I 2024 का रिजल्ट (UPSC CDS-I) जारी कर दिया है. अब सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2024 दे चुके उम्मीदवारों को अपने मेन्स रिजल्ट (UPSC CSE Mains 2024 Result) का बेसब्री से इंतजार है. यूपीएससी सिविस सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द ही आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. आइये पिछले पांच वर्षों के पैटर्न से समझते हैं रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2024 का परिणाम चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाएगा. इसके अलावा, आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी परीक्षा के नाम के अनुसार भी परिणाम घोषित करता है. एक बार सभी 9 पेपरों का मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद, आयोग अगले चरण यानी पर्सनल इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की लिस्ट जारी करेगा. 

यूपीएससी मेन्स रिजल्ट पीडीएफ 2024 को सात मूल्यांकन पत्रों के अंकों के आधार पर संकलित किया जाएगा, जबकि बाकी दो पेपर- भारतीय भाषा और अंग्रेजी- क्वालीफाइंग नेचर के हैं. यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के लिए कुल स्कोर 2025 में से 1750 है, और आधिकारिक कट-ऑफ की घोषणा उसी के अनुसार की जाएगी.

Advertisement

UPSC CSE Mains Result Date: पिछले पांच वर्षों के आंकड़े इस प्रकार हैं-

परीक्षा  

UPSC CSE Mains Result Date: पिछले पांच वर्षों के आंकड़े इस प्रकार हैं-
यूपीएससी CSE मुख्य परीक्षा साल परीक्षा की तारीख परिणाम घोषणा की तारीख
2024 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 नवंबर/दिसंबर 2024
2023 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 8 दिसंबर 2023
2022 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर 2022 6 दिसंबर 2022
2021 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी 2022 17 मार्च 2022
2020 8, 9, 10, 16 और 17 जनवरी 2021 23 मार्च 2021
2019 20 से 29 सितंबर 2020 14 जनवरी 2020

पिछले वर्षों के यूपीएससी मेन्स परीक्षा और रिजल्ट जारी करने की तारीख पर गौर किया जाए तो आयो परीक्षा खत्म होने के दो से ढाई महीने के अंदर-अंदर परिणाम घोषित कर देता है. इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2024 में हुई मुख्य परीक्षा के नतीजे नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं. हालांकि आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

Steps to Check UPSC Mains Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Written results' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Civil Services Mains (Written) Results 2024' लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

UPSC Mains Cut Off: पिछले वर्षों की कट-ऑफ
यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सीएसई के अगले राउंड में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवश्यक न्यूनतम अंकों को दर्शाने वाली कट ऑफ सूची जारी करता है. नीचे दी गई लिस्ट को देखकर यूपीएससी मेन्स कट ऑफ ट्रेंड को समझ सकते हैं.

UPSC Mains Cut Off: 2024 की संभावित कट-ऑफ
कैटेगरी संभावित कट-ऑफ 2024 (out of 1750) 2023 2022 2021
जनरल 740-780 741 748 745
EWS 700-750 706 715 713
OBC 712-725 712 714 707
ST 695-700 692 706 700
SC 693-700 694 699 700

यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के बाद क्या?

बता दें कि यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद, आयोग योग्य उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS और अन्य सेवाओं में परेफरेंस बताए के लिए डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म (DAF)-II भरने का मौका देगा. फॉर्म भरने के बाद, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए ई-एडमिट कार्ड या कॉल लेटर जारी किए जाते हैं, जिसे पर्सनैलिटी टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement