scorecardresearch
 

UPSC CSE 2023 Reserve List Out: इन 120 उम्मीदवारों की किस्मत चमकी! 7 महीने बाद रिजर्व लिस्ट में शामिल हुए ये नाम

UPSC Mains 2023 CSE Reserve List Out: यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. बाकी बची रिक्तियों को भरने के लिए कुल 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 88, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 5, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 23, अनुसूचित जाति (SC) से 3 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 1 उम्मीदवार शामिल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UPSC Mains 2023 CSE Reserve List Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अनुरोध पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains) 2023 के लिए आरक्षित सूची (UPSC CSE 2023 Reserve List)  जारी कर दी है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में बैठे थे और रिजर्व लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब आयोग (यूपीएसससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर शेष रिक्तियों को भरने के लिए कुल 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 88, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 5, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 23, अनुसूचित जाति (SC) से 3 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 1 उम्मीदवार शामिल हैं. आयोग ने कहा है कि 30 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. इसने यह भी बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) अनुशंसित उम्मीदवारों से सीधे संपर्क करेगा.

UPSC CSE Reserve List 2023: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'what’s new' सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: यहां सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 रिजर्व लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजर्व लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 रिजर्व लिस्ट, यहां देखें-

बता दें कि UPSC CSE 2023 के नतीजे 16 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे. उस समय, आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), और विभिन्न अन्य केंद्रीय सेवाओं और ग्रुप A और ग्रुप B की रिक्तियों पर नियुक्तियों के लिए 1,016 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी. कुल 1,143 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. बाकी बची रिक्तियों को भरने के लिए अब कुल 120 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement