UPSC CMS 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित हुए पर्सनैलिटी टेस्ट यानी पार्ट-II में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी सीएमएस एग्जाम 2023 फाइनल रिजल्ट में कैटेगरी-I में कुल 584 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, जबकि कैटेगरी-II में कुल 677 क्वालीफाई हुए हैं. इन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "रिजल्ट जारी करने तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर मार्कशीट वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होने की उम्मीद है." फिलहाल उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
UPSC CMS 2023 Final Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, व्हॉट्स न्यू सेक्शन में "Combined Medical Services Examination, 2023" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां दिए गए फाइनल रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए पेज पर पीडीएफ खुल जाएगी, इस लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं-
UPSC CMS Final result 2023 Category I
UPSC CMS Final result 2023 Category II
बता दें कि यूपीएससी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा (भाग- I) 16 जुलाई 2023 को आयोजित की थी और व्यक्तित्व परीक्षण (भाग- II) अक्टूबर से नवंबर 2023 तक आयोजित किया गया था.