UPSC CDS 1 Scorecard 2022 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा 1 परीक्षा, 2022 (UPSC CDS I) के इच्छुक और गैर-योग्य उम्मीदवारों के स्कोर जारी कर दिए हैं. यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा के क्वालिफाइड उम्मीदवारों के स्कोर पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने आयोग की वेबसाइट पर अपने स्कोर दिखाने का विकल्प चुना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
UPSC CDS 1 Scorecard 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सीडीएस I स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने स्कोरकार्ड की एक कॉपी का प्रिंट आउट भी ले लें.
यूपीएससी ने कहा कि यह अन्य कंपनियों को अच्छे रोजगार परक उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए उपयोगी डेटाबेस प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है. नोटिस में कहा गया, 'आईएमए, आईएनए और एएफए कोर्सेज़ के लिए संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-(I), 2022 के फाइनल रिजल्ट 21 नवंबर 2022 को और ओटीए (पुरुष और महिला) कोर्स के लिए 12 जनवरी 2023 को घोषित किए गए हैं.'
स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें