
UPSC CAPF AC Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कबाइंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जुलाई 2023 में आयोजित हुए इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे. वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSC CAPF AC Result 2022) चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2022 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए 03 से 27 जुलाई 2023 तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे, जिसके आधार पर कुल 204 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 64, ईड्ब्ल्यूएस के 20, ओबीसी के 58, एससी के 38 और एसटी के 24 उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि अन्य 42 उम्मीदवारों का अस्थायी रूप से चयन हुआ है.

चयनित उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to Check UPSC CAPF AC Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Final Result: Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां दिए गए रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इसमें नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि यूपीएससी ने फिलहाल चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं. उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यूपीएससी सीएपीएफ एस फाइनल रिजल्ट 2022 का Direct Link