UP Board Result 2023, UPMSP 10th, 12th Result Date: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अभी अपने रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. परीक्षाएं खत्म होने के बाद 18 मार्च से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो चुका है जो अब अपने अंतिम दौर में है. जानकारी के अनुसार, कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के अंत तक जारी रहेगा. कॉपियों की चेकिंग पूरी होने के बाद ही UPMSP रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा करेगा.
इतने स्टूडेंट्स को है इंंतजार
इस वर्ष यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिन्हें अब अपनी मार्कशीट का इंतजार है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है. बीते वर्षों में, परीक्षाएं खत्म होने के 2 सप्ताह बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में संभव है कि छात्रों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है.
1.4 लाख से अधिक टीचर्स कर रहे कॉपियों की चेकिंग
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है जिसके लिए 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक टीचर्स कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं. कॉपी चेकिंग कैमरे की निगरानी में हो रही है और सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है.
कब जारी होंगे रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, कॉपियों की चेकिंग मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद बोर्ड मेरिट तैयार करेगा और फिर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के पहले सप्ताह में ही की जा सकती है. रिजल्ट डेट की आधिकारिक जनकारी जल्द जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें