UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UP Board Result 2023 Kab aayega?
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपी चेकिंग का काम प्रदेश के 258 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से शुरू हो चुका है, जो 01 अप्रैल तक चलेगा. एक लाख 40 हजार से अधिक परीक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचेगे. इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (UP Board Result Date & Time) की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिजल्ट डेट जल्द जारी होने की उम्मीद है. छात्रों को सलाह है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. कॉपी चेकिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही हैं और सेंटर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) देश में परीक्षा कराने वाली सबसे बड़ी संस्था है. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, इस बार की परीक्षाओं में 58 लाख 85 हजार 745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें हाई स्कूल के 3116487 छात्र थे, जबकि इंटरमीडिएट के 2769258 छात्र शामिल थे.