कानपुर के डॉ. अमित कुमार निरंजन कल यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाइ करके फिर से चर्चा में आ गए हैं. आठ बार MA, दो बार पीएचडी और अब आठवीं बार यूजीसी नेट क्रैक करके उन्होंने अलग ही पहचान बना ली है. डॉ अमित ने अब तक आठ अलग अलग विषयों से UGC NET (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेट) परीक्षा पास करके रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही, उन्होंने 9 विषयों से मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है. उनका दावा है कि ऐसा करने वाले वह भारत में एकमात्र व्यक्ति हैं.
डॉ. अमित कुमार निरंजन, जो एक राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ हैं. उन्हें उनके दोस्त और परिवार के लोग एक होनहार और पढ़ाकू स्टूडेंट मानते हैं. इतनी बार परीक्षाओं का सामना करने के सवाल पर अमित कहते हैं कि मेरा मानना है कि कोई भी विषय कठिन नहीं है. अगर आपको उस सब्जेक्ट को समझने का तरीका आ गया.
क्या है उनकी सक्सेस ट्रिक
अमित कहते हैं कि पढ़ाई की उनकी अनूठी ट्रिक ही उन्हें इस सफलता तक पहुंचाने में सहायक रही है. वो हमेशा अपने सेमिनारों के माध्यम से छात्रों को ये विशेष ट्रिक्स सिखाते हैं, जिससे छात्र कठिन से कठिन विषय को भी आसानी से समझ सकें. डॉ. अमित के लिए UGC NET जैसी परीक्षाओं में बार-बार भाग लेना केवल एक व्यक्तिगत चुनौती नहीं है, बल्कि यह एक सकारात्मक संदेश देने का जरिया भी है कि कठिनाई सिर्फ मानसिक स्थिति है. वह शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं.
कोई भी कर सकता है क्लीयर
इसके अलावा, डॉ. अमित एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं और शोध कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े रहते हैं. उनके विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के प्रयासों से उन्हें व्यापक ज्ञान प्राप्त होता है, जो उन्हें UGC NET जैसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. अमित कहते हैं कि मैं बार बार यूजीसी नेट पास करके युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं कि आपको एग्जाम या बड़े सिलेबस से भयभीत होने की जरूरत नहीं. अगर आप सही तरह से पैटर्न और सिलेबस को समझकर तैयारी करते हैं तो सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता.
अमित का कहना है कि इस शानदार सफलता से न केवल उन्होंने अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि कठिनाईयों को पार करने के लिए सही दृष्टिकोण और मेहनत सबसे जरूरी है.