scorecardresearch
 

SSC Steno: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C, D भर्ती 2020 के फाइनल मार्क्स जारी, यहां करें चेक

SSC Stenographer Grade C, D 2020 Final Result Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट के बाद, मार्क्स जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने फाइनल मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
SSC Stenographer Grade C, D Recruitment 2020 Final Result Marks
SSC Stenographer Grade C, D Recruitment 2020 Final Result Marks

SSC Stenographer Grade C, D 2020 Final Result Marks: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2020 के फाइनल रिजल्ट के मार्क्स जारी कर दिए हैं. जिन उम्मदवारी ने इस भर्ती (SSC Stenographer Grade C, D Recruitment 2020) के लिए आवेदन किया था. वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने फाइनल मार्क्स चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2020 का का फाइनल रिजल्ट 17 अक्टूबर 2022 को जारी किया था, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पद के लिए 73 उम्मीदवार और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए 691 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे. फाइनल मार्क्स चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC Stenographer Grade C, D Recruitment 2020 Final Marks: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'Steno C & D' में रिजल्ट या मार्क्स लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर फाइनल मार्क्स खुल जाएंगे.
स्टेप 6:  इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि 20-21 जून 2022 को स्किल टेस्ट आयोजित किया गया था जिसका परिणाम  23 सितंबर को घोषित किया गया था. स्किल टेस्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए 227 और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए 1982 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालीफाई हुई थे, जो 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यहां पढ़ें जरूरी नोटिस-

 

Advertisement
Advertisement