SSC SI in Delhi Police and CAPF Exam 2022 paper II final answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती और सीएपीएफ परीक्षा 2022 (पेपर- II) के लिए अंतिम उत्तर कुंजी (final answer keys) जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने 26 मई को दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 (पेपर- II) में उप-निरीक्षकों का परिणाम घोषित किया था.
आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, “उम्मीदवार नोटिस में दिए गए लिंक का उपयोग करके संबंधित प्रश्न पत्र के साथ अपने संबंधित अंतिम उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट ले सकते हैं. यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 23.06.2023 (शाम 05:00 बजे) से 07.07.2023 (05:00 बजे) तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगी." आंसर-की डाउनलोड करने का तरीक नीचे देख सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Uploading of Final Answer Key(s) along with Question Paper(s) and Marks - Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-II),2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, इसमें दिए गए 'Final Answer Keys: Sub-Inspectors in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-II), 2022- Click Here' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आंसर-की चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
एसएससी की फाइनल आंसर-की चेक करने के लिए अभी यहां क्लिक करें-
बता दें कि एसएससी ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2022 पेपर-II की फाइनल आंसर-की के साथ उम्मीदवारों के पर्सनल मार्क्स भी अपलोड कर दिए हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपने अंक देख सकते हैं. उम्मीदवार 7 जुलाई तक अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अंक देख सकते हैं.