SSC MTS Havaldar Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टीटास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट (SSC MTS Result) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएट भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ एसएससी एमटीएस-हवलदार की कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है.
एसएससी एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा 01 से 14 सितंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी क्वालीफाई करने में विफल रहेंगे, उन्हें फाइनल रिजल्ट में हवलदार के पद के लिए विचार नहीं किया जाएगा. हालांकि, यदि ऐसे उम्मीदवार एमटीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस पद के लिए वैध रहेगी.' आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी के पूरा होने के बाद दोनों पदों यानी एमटीएस और हवलदार के लिए अंतिम परिणाम बाद के चरण में एक साथ घोषित किया जाएगा.
एसएससी एमटीएस रिजल्ट का जरूरी नोटिस यहां देखें-
हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए कुल 4380 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों की अंतिम उत्तर कुंजी और अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
SSC MTS Havaldar Result 2023: ऐसे चेक करें एसएस रिजल्ट
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Result' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Others' पर जाएं और एमटीएस, हवलदार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एसएससी एमटीएस रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा में अपने प्रदर्शन के आधार पर हवलदार के पद के लिए पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज लिस्ट चेक कर सकते हैं. इनमें सामान्य - 1710, ओबीसी - 860, ईडब्ल्यूएस- 390, एससी-590, एसटी - 410 और ईएसएम कैटेगरी के 310 उम्मीदवार शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. हवलदार के पदों के लिए पीईटी/पीएसटी का शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जानकारी चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.