SSC CGL Answer Key, Tier 1 Result & Cut Off: एसएससी सीजीएल 2022 टीयर 1 एग्जाम खत्म हो चुके हैं. अब उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी (SSC CGL Answer Key) का इंतजार है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 1 परीक्षा की आंसर-की जारी करेगा. जो उम्मीदवार टीयर 1 में उपस्थित हुए थे, वे आंसर-की जारी होने के बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपनी रिस्पोंस शीट और आंसर-की चेक व डाउनवोड कर सकेंगे.
SSC CGL 2022 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों या संगठनों में ग्रुपी बी और ग्रुप सी के लगभग 20,000 पद भरे जाएंगे. पहले चरण यानी टीयर 1 एग्जाम 01 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
SSC CGL Result 2022: कब जारी होगा टीयर 1 का रिजल्ट?
एसएससी सीजीएल 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार, ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के आधार पर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (SSC CGL Result 2022) जारी किया जाएगा.
टीयर 1 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को टीयर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. टीयर 1 का रिजल्ट जनवरी-फरवरी 2023 में घोषित होने की उम्मीद है. फिलहाल आयोग ने रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
कितनी जा सकती है कट ऑफ (SSC CGL Cut Off)
परीक्षार्थियों के अनुसार एग्जाम लेवल आसान से मध्यम स्तर का है. इसलिए, एक्सपर्ट्स की मदद से, रिक्तियों की संख्या, उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा के स्तर और अन्य कारकों के आधार पर कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे. संभावित कट ऑफ इस प्रकार है- जनरल: 145 से 150 मार्क्स, ईडब्ल्यूएस: 145 से 150 मार्क्स, ओबीसी: 140 से 145 मार्क्स, एससी: 120 से 125 मार्क्स और एसटी: 110 से 115 मार्क्स.