SSC CAPF, SI, ASI Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF तथा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आज शुक्रवार 26 फरवरी, 2021 को जारी किए जाने हैं. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट कैलेंडर के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स पेपर 1 एग्जाम और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) पेपर 1 के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आयोग ने दिल्ली पुलिस, CAPF, CRPF, BSF, CISF, SSB और ITBP में SI के 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2020 तक आयोजित की थी. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
SSC CAPF, SI, ASI Result 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप नये लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: अपने पोस्ट के लिए लॉगिन क्रेडेंयल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 5: रिजल्ट का pdf आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें. रिजल्ट जारी होने की डेट कमीशन के रिजल्ट कैलेंडर में जारी कर दी गई थी. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर विजिट कर रिजल्ट कैलेंडर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट कैलेंडर चेक करने के लिए यहां क्लिक करें