SBI CBO Final Result 2023 Declared: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट (SBI CBO Result) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फरवरी 2023 में आयोजित हुए इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
एसबीआई सीबीओ (Circle Based Officers) भर्ती की लिखित परीक्षा 04 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के नतीजे 30 जनवरी 2023 को घोषित किए थे और क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू फरवरी 2023 में हुए थे, जो उम्मीदवार इंटरव्यू में बैठे थे वे नीचे बताए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to Check SBI CBO Final Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां 'SBI CBO Final Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.
स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि यह भर्ती अभियान भारतीय स्टेट बैंक में कुल 1422 सर्किल आधारित अधिकारी (CBO) पदों को भरेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 7 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.