RSMSSB Rajasthan VDO Main Result 2022 Declared: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार राजस्थान वीडीओ भर्ती मेन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती (Rajasthan RSMSSB VDO Recruitment 2021) अभियान के माध्यम से कुल 3896 वीडीओ पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन जेईएन भर्ती लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं.
How to Check RSMSSB VDO Main Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें, यहां 'Village Development Officer (Main) 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपका वीडीओ मेन रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि RSMSSB द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा पास में पास हुए उम्मीदवारों की राजस्थान वीडीओ (Gram Vikas Adhikari) का मेन एग्जाम 9 जुलाई 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में दस्तावेज सत्यापन के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. बोर्ड ने परीक्षा के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
RSMSSB VDO Main Result 2022 Direct link