RRB Group D Result 2022 Date & Cut Off: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Keys) 14 अक्टूबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. इस परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिन्हें अब बेसब्री से अपने रिजल्ट (RRB Group D Result) का इंतजार है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी देना होगा.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कब जारी हो सकता है? (RRB Group D Result Kab Aayega)
आमतौर पर प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां प्राप्त होने के एक से दो सप्ताह बाद परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 19 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने के मौका दिया था. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर नतीजे घोषित किए जाएंगे. रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट अगले सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड (आरआरबी) ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, जो कभी भी हो सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जहां से आपने आवेदन किया था. वेबसाइट के होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उस लिंक पर क्लिक करें. आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार आगे के लिए रिज्लट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.
आरआरबी ग्रुप डी 2022 कट ऑफ
आरआरबी परिणाम के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीटी परीक्षा के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा में पास करने के लिए कट-ऑफ मार्क्स से अधिक मार्क्स लाने होंगे. अनारक्षित वर्ग की कट-ऑफ (रीजन वाइज) 65 से 75 तक, ओबीसी की 60 से 74 तक, एससी की 40 से 70 तक और एसटी की 40 से 61 तक जा सकती है.
आरआरबी ग्रुप डी की पिछली कट-ऑफ मार्क्स
रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक पांच चरणों में आयोजित की गई थी.