RPSC SI PET Result 2022 @rpsc.rajasthan.gov.in: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC),सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट आज, 11 अप्रैल, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 12 से 18 फरवरी, 2022 तक आयोजित किया गया था. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 2939 उम्मीदवारों ने एग्जाम क्वालिफाई किया है. जो उम्मीदवार शारिरिक परीक्षा में पास हुए हैं, वह अब भर्ती के अगले राउंड यानी इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र हैं. उम्मीदवार अपना नाम जारी मेरिट लिस्ट में चेक कर लें.
RPSC SI PET Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एसआई पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मेरिट की pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर अलग-अलग हैं. उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में कट-ऑफ की जानकारी भी चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को अब 25 अप्रैल तक इंटरव्यू फॉर्म भरकर डाक द्वारा बोर्ड को भेजना होगा. इसकी पूरी जानकारी भी जारी pdf में दी गई है. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर भी आरपीएससी एसआई मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें