scorecardresearch
 

RPSC RAS Result: जॉब के साथ बिना कोचिंग की तैयारी, इंजीनियरिंग के बाद 5वीं रैंक पाकर दूसरी बार बनीं अफसर

RPSC RAS Success Story: आरएएस टॉपर भारती गुप्ता ने बताया कि वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी. लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने सुबह-शाम एवं छुट्टियों के दिनों में अतिरिक्त पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की तैयारी की.

Advertisement
X
RPSC RAS 2021 एग्जाम में भारती गुप्ता ने 5वीं रैंक हासिल की है.
RPSC RAS 2021 एग्जाम में भारती गुप्ता ने 5वीं रैंक हासिल की है.

RPSC RAS Success Story: राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 के परीक्षा परिणाम में टोडाभीम निवासी सेवानिवृत अध्यापक बृजेंद्र कुमार गुप्ता की सबसे छोटी बेटी भारती गुप्ता ने प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भारती गुप्ता वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग भरतपुर में एसीटीओ के पद पर कार्यरत हैं.  

बड़ी बहन ने किया मोटिवेट
भारती ने बताया कि व अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने बड़े भाई और बहन को दे रही हैं. उनकी सफलता में उनके माता-पिता सहित उनकी बड़ी बहन मुंबई में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत अर्पिता गुप्ता का अहम योगदान है. जिन्होंने उन्हें सबसे अधिक मोटिवेट किया.

पिता, बड़े भाई-बहन सभी सरकारी सेवा में कार्यरत
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करने वाली मेधावी छात्रा भारती गुप्ता चार भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. इनके बड़े भाई अंचल गुप्ता उत्तर प्रदेश जल बोर्ड में अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी बहन अर्चना गुप्ता टीचर हैं और इनसे बड़ी बहन मुंबई में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है.

इंजीनियरिंग में टॉपर
भारती गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा टोडाभीम में ही हासिल की. इसके बाद पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की. जिसमें भी उन्होंने कॉलेज टॉप कर मेरिट हासिल की थी.

Advertisement

राजस्थान प्रशासनिक सेवा को चुना लक्ष्य
अपने दादाजी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य चुना. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा को ही उन्होंने अपना लक्ष्य मानते हुए मेहनत की और मेहनत के परिणाम स्वरूप उन्हें सफलता मिली. प्रशासनिक सेवा में जाने के पीछे उनका उद्देश्य समाज और देश की सेवा करना है. इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया. वहीं भारती गुप्ता ने बताया कि उनके दादाजी का सपना था कि उनके परिवार में से कोई प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज एवं देश की सेवा करे.

बिना कोचिंग जॉब के साथ की तैयारी
आरएएस टॉपर भारती गुप्ता ने बताया कि वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी. लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने सुबह-शाम एवं छुट्टियों के दिनों में अतिरिक्त पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की तैयारी की. जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह सफलता मिली है. पहले प्रयास के दौरान उन्होंने मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की. लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की और घर पर ही तैयारी की.

बधाई देने वालों का दिनभर लगा रहा तांता
भारती गुप्ता के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने का पता जैसे ही लोगों को लगा तो दिनभर उनके घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. भारती गुप्ता का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर परिवार सहित कस्बे के लोगों में अपार खुशी का माहौल देखने को मिला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement