यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को पीसीएस प्री परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जबकि 329310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
अब मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य के कुल 384 पदों पर भर्ती के लिए यह पीसीएस परीक्षा हो रही है. पीसीएस के लिए प्रारंभिक परीक्षा का 12 जून 2022 को की गई थी.
आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक एवं कटऑफ अंकों की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी. अंतिम परिणाम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत पृथक से कोई भी सूचना का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसलिए 44 दिन बाद आयोग ने जारी किया रिजल्ट
यूपी लोक सेवा आयोग ने 16 जून को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी. उस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति ली गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति की थी. पूर्ण आपत्तियों का निस्तारण करते हुए आयोग ने 44 दिन बाद 27 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया है.
पीसीएस 2022 के लिए 19 मार्च को यूपीपीएससी ने विज्ञापन जारी किया था. जिसमें 384 पदों के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया गया था. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने की थोड़े दिनों बाद परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई थी. फिर 12 जून 2022 को किसकी परीक्षा कराई गई थी. प्रदेश जिलों में 1303 केंद्रों पर दो सत्रों में यह परीक्षा कराई गई थी.