NEET UG Result 2023 Date: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) में शामिल हुए उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार अब कुछ ही समय में खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा अब किसी भी समय की जा सकती है. रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने थे मगर अभी तक NTA ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट 15 या 16 जून को रिलीज़ किए जा सकते हैं.
NTA द्वारा अभी रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है. उम्मीदवारों को रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए तैयार रहना चाहिए. बता दें कि NEET UG 2023 परीक्षा 07 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के 499 शहरों में 4,097 परीक्षा केंद्रों पर 2,087,449 उम्मीदवारों की भारी भागीदारी देखी गई थी.
परीक्षा के कुछ समय बाद, NTA ने 05 जून को NEET UG 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. छात्रों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 06 जून तक का समय दिया गया था. NTA अब उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है और जल्द ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है.
NEET UG Result 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध नीट यूजी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर रख लें.
पिछले साल, NEET 2022 परीक्षा के लिए 18,72,343 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 17,64,571 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. नीट यूजी रिजल्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला मिलेगा. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.