scorecardresearch
 

NIFT Result 2021: एंट्रेंस एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी, काउंसलिंग से पहले होगा ये स्‍टेप

NIFT Result 2021: वे सभी उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर विजिट करके अपना रिजल्‍ट अभी चेक कर सकते हैं. BDes, MDes, MFM और MFT डिजाइन कोर्सेज़ के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
NIFT Result 2021:
NIFT Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी
  • अगले राउंड में सिचुएशन टेस्‍ट और पर्सनल इंटरव्‍यू

NIFT Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने संस्थान में ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेस एग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर विजिट करके अपना रिजल्‍ट अभी चेक कर सकते हैं. BDes, MDes, MFM और MFT डिजाइन कोर्सेज़ के लिए प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

NIFT Result 2021: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे Admissions 2021 बटन पर जाएं.
स्‍टेप 3: यहां लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब सिचुएशन टेस्‍ट और पर्सनल इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा. इन राउंड के बाद, NIFT 2021 Counselling आयोजित की जाएगी, जहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीटों की उपलब्धता और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. 

अपने रिजल्‍ट के आधार पर छात्र संस्थान में फैशन डिजाइन में BDeS, लेदर डिजाइन में BDeS, एक्‍सेसरी डिजाइन में BDeS, टेक्सटाइल डिजाइन में BDeS, निटवियर डिजाइन में BDeS, फैशन कम्‍यूनिकेशन में BDeS, परिधान उत्पादन में BDTech, मास्टर ऑफ फैशन डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी में एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement