NEET PG Result 2022 for 50% AIQ Seats: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए नेशनल एलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET PG) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार, एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NEET PG Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी रिजल्ट 2022 के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, AQI 50% कोटा एमडी, एमएस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (एडमिशन सेशन 2022) में एडमिशन के संबंध में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और इसे एनबीईएमएस वेबसाइट पर देखा जा सकता है. कट-ऑफ और रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NEET UG 2022 Updates: हाईकोर्ट में याचिका खारिज, तय डेट पर ही होगी नीट परीक्षा
NEET PG Cut-off 2022: ये है कट-ऑफ
एआईक्यू कोटा के लिए कट ऑफ स्कोर इस प्रकार हैं-
जनरल या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (50 पर्सेंटाइल) - 275
एससी, एसटी, ओबीसी या पीडब्ल्यूडी एससी, एसटी या ओबीसी (40 पर्सेंटाइल) - 245
यूआर-पीडब्ल्यूडी (45 पर्सेंटाइल) - 260
How to check NEET PG Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET PG Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका नीट पीजी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि नीट पीजी 2022 परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की गई थी. AQI 50% कोटा एमडी, एमएस, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (एडमिशन सेशन 2022) में एडमिशन के लिए स्कोरकार्ड 18 जुलाई या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
नीट पीजी 2022 रिजल्ट का जरूरी नोटिस