NEET UG 2022 Postponed or Not: NEET UG 2022 Updates: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई को ही किया जाएगा. परीक्षा स्थगित करने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं जिसके बाद भी छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठा रहे थे.CUET की डेट्स से क्लैश और CBSE परीक्षाओं के तुरंत बाद परीक्षा के आयोजन का विरोध लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी #PostponeNEET2022 हैशटैग के साथ कैंपेन चलाया जा रहा थे. अब मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एग्जाम डेट आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में NEET परीक्षा स्थगित करने के अलावा, NEET UG 2022 परीक्षा में एक अतिरिक्त अटेम्प्ट देने की भी मांग की गई थी. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है जिसके बाद अतिरिक्त अटेम्प्ट का रास्ता भी बंद हो गया है.
राष्ट्रीय परीक्षण प्राधिकरण के वकील ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित हुए है. 2023 से इसे पटरी पर लाने के लिए इस वर्ष परीक्षा शेड्यूल को संकुचित किया गया है. यदि परीक्षा को और स्थगित किया जाता है तो यह अगले वर्ष तक फिर से आगे बढ़ सकती है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नीट परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि दबाव इस तरह स्थानांतरित नहीं किया जा सकता. आप अपने क्लाइंट्स से ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करने को कहें.
(नई दिल्ली से अनीषा माथुर के इनपुट)
NEET 2022 को स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई जल्द शुरू होगी. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि तीन अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं - JEE Main, NEET और CUET UG 1 - 2 दिनों के अंतराल में निर्धारित की गई हैं, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
नीट परीक्षा स्थगित करने के सवाल पर शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी. एग्जाम 17 जुलाई को आयोजित किया जाना है.
दिल्ली HC में नए मुख्य न्यायाधीश के सम्मान समारोह के कारण हाईकोर्ट की बेंचें दोपहर 12:15 से 2 बजे के बीच मामलों की सुनवाई नहीं कर रही हैं. लंच के बाद अब नीट मामले की सुनवाई होगी. जस्टिस संजीव नरूला ने यह भी कहा है, ''मुझे पता है कि मैं आज सभी मामलों पर विचार करने में सक्षम नहीं हूं. कुछ छूट भी सकते हैं.''
(नई दिल्ली से अनीशा के इनपुट)
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि परीक्षा को 4 से 6 सप्ताह आगे स्थगित किया जाना चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों ने अतिरिक्त समय की मांग की है.
NEET 2022 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित की जाएगीऋ छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पूर्व गतिविधियों को समय पर पूरा करने के लिए एग्जाम सेंटर पर लगभग एक या दो घंटे पहले रिपोर्ट करें.
कई सवालों के जवाब में, NTA ने पुष्टि की है कि NEET 2022 को स्थगित नहीं किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने भी कहा था कि नीट यूजी परीक्षा स्थगित करना संभव नहीं है. NTA और शिक्षामंत्री का कहना है कि कोरोना के कारण लेट हुए सेशन की भरपाई के लिए समय से परीक्षा आयोजित करना जरूरी है.
दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच नीट 2022 परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई करेगी. बेंच सुबह 10:30 बजे से सुनवाई शुरू कर सकती है. मामले को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.