NATA Result 2023 Exam 3 Declared: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने तीसरे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवा 09 जुलाई 2023 को आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अब एनएटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2023 एग्जाम-3 पूरे देश में लगभग 400 आर्किटेक्चर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तावित पांच साल के BArch degree course के पहले वर्ष में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम है. एनएटीए थर्ड टेस्ट 09 जुलाई 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 01 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक हुई थी. इसका रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
NATA Result 2023 Exam 3: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: NATA की आधिकारिक साइट nata.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध NATA रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
बता दें कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने एनटीए 2023 फर्स्ट और सेकंड एग्जाम के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-