scorecardresearch
 

KVS PRT, Principal Result 2023: केवीएस पीआरटी, प्रिंसिपल पोस्‍ट रिजल्‍ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

KVS PRT, Principal Result 2023 @kvsangathan.nic.in: जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं और अपने पास डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ ही KVS ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू डेट्स भी जारी की हैं. 

Advertisement
X
KVS PRT Principal Result 2023
KVS PRT Principal Result 2023

KVS PRT, Principal Result 2023 @kvsangathan.nic.in: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस पीआरटी (म्यूजिक) और प्रिंसिपल पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं और अपने पास डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट के साथ ही KVS ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू डेट्स भी जारी की हैं. 

KVS रिजल्ट 2023 प्रिंसिपल और PRT पदों के लिए जारी किया गया है. हालांकि, केवीएस टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, वाइस प्रिंसिपल और अन्य गैर-शिक्षण पदों के लिए रिजल्‍ट अभी जारी नहीं किया गया है और जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.

KVS Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर, संबंधित पद के लिए KVS 2023 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रिजल्‍ट की pdf फाइल देखें और इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 4: अपने रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

ये हैं इंटरव्‍यू की डेट्स
केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस में सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले पीआरटी (संगीत) I के पद के लिए 01 मई से 04 मई, 2023 तक इंटरव्‍यू आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त स्‍कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement