JNVST Class 6, 9 Result 2022 @navodaya.gov.in: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है. जो छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे नवोदय जवाहर विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
नवोदय स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम पहले जारी किया जाएगा और फिर कक्षा 6वीं का परीक्षा परिणाम रिलीज़ होगा. जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छे अंक मिलेंगे, उनका नाम ही मेरिट लिस्ट में आएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
JNVST Class 6 Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे JNVST रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे. इसमें 40 सवाल मेंटल एबिलिटी, 20 अर्थमेटिक और 20 लैंग्वेज के सवाल थे. परीक्षा के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें