JAC Jharkhand Board 10th Result 2023 @jac.jharkhand.gov.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा और इंटर साइंस के नतीजे जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैट्रिक परीक्षा के लिए लगभग 4,33,718 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जबकि 74,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस की परीक्षा दी है. रिजल्ट मानव संसाधन विकास सचिव रवि कुमार और JAC के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया जाएगा. उम्मीदवार jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल के बीच हुई थी. मानव संसाधन विकास विभाग ने रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद संबंधित स्कूलों में पहले 10 टॉपर्स को सम्मानित करने के निर्देश जारी किए हैं. राज्य के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए समारोह बाद में आयोजित किया जाएगा.
JAC 10th, 12th Science Result 2023 LIVE Updates: Check Here
JAC 10th Result 2023: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी भी अपने पास रख लें.
टॉपर्स होंगे सम्मानित
झारखंड बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने टॉप 10 स्टूडेंट्स की घोषणा करेंगे. स्टेट टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए अलग से फंक्शन आयोजित किया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि टॉपर्स के पैरेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा. 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट आज जारी करने के बाद, बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट बाद में जारी करेगा.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें