scorecardresearch
 

JEE Mains Result 2025 Toppers: कोटा ने करके दिखा दिया! जेईई मेन्स टॉप 100 में 26 स्टूडेंट्स

JEE Mains Result 2025 Toppers: एनटीए की ओर से जारी परिणामों में 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. इसमें से सबसे अधिक स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, यहां से 7 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर किया है. ऐसे में कोटा ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. 

Advertisement
X
जेईई मेन्स 2025 अप्रैल सेशन का रिजल्ट जारी, सबसे ज्यादा 7 टॉपर्स राजस्थान से हैं
जेईई मेन्स 2025 अप्रैल सेशन का रिजल्ट जारी, सबसे ज्यादा 7 टॉपर्स राजस्थान से हैं

JEE Mains 2025 Toppers List Out: देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के सबसे बड़े मैदान कोचिंग व केयरिंग सिटी कोटा ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से घोषित किए गए परिणामों में देश में सबसे बड़े और अच्छे परिणाम दिए हैं. अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 में कोटा में जेईई मेन्स की तैयारी करने वाले 26 स्टूडेंट्स शामिल हैं. 

Advertisement

एनटीए की ओर से जारी परिणामों में 24 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. इसमें से सबसे अधिक स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, यहां से 7 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर किया है. ऐसे में कोटा ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. 

 

100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर करने वाले राजस्थान के स्टूडेंट्स के नाम

मोहम्मद अनस

 

 

लक्ष्य शर्मा

 

 

रजित गुप्ता
सक्षम जिंदल
अर्नव सिंह
ओमप्रकाश बेहरा

यह भी पढ़ें: JEE Mains Success Story: मोबाइल से दूरी, इतने घंटे सेल्फ स्टडी...  AIR-1 पाने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने बताया सक्सेस मंत्र

आयुष सिंघल

जेईई एडवांस्ड योग्यता के लिए लिए कट-ऑफ (कैटेगरी वाइज)

  • सामान्य श्रेणी- 93.1023262
  • ईडब्ल्यूएस - 80.3830119
  • ओबीसी - 79.4313582
  • एससी - 61.1526933
  • एसटी - 47.9026465

बाकी राज्यों से निकले इतने टॉपर्स
इसके साथ टॉप-100 पर्सेंटाइल के 24 स्टूडेंट्स में पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट्र के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर में जगह बनाई.

Advertisement

    इतने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा 
    जेईई-मेन परीक्षा सेशन वन 22 से 29 जनवरी  एवं सेशन-2 की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल तक 19 पारियों में संपन्न हुई. यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 13 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई. एनटीए रिजल्ट के अनुसार यह परीक्षा के लिए देश के 300 शहरों में 531 परीक्षा केन्द्रों पर हुई. इसमें विदेशों के 5 शहर भी शामिल हैं. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सेशन 2 परीक्षा के लिए 10 लाख 61 हजार 840 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 9 लाख 92 हजार 350 ने परीक्षा दी. अप्रैल सेशन की कुल हुई 9 शिफ्टों में 1 लाख 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

    सर्वाधिक विद्यार्थियों ने दी जेईई मेन्स की परीक्षा
    एनटीए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जेईई-मेन्स परीक्षा के दोनों सेशन मिलाकर कुल 15 लाख 39 हजार 848 कुल यूनीक कैडिंडेट पंजीकृत हुए, जिनमें 14 लाख 75 हजार 103 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 7 लाख 75 हजार 383 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्होंने दोनों सेशन की परीक्षाएं दीं. कुल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 9 लाख 73 हजार 784 छात्र एवं 5 लाख 01 हजार 319 छात्राओं ने परीक्षाएं दीं.

    Live TV

    Advertisement
    Advertisement