JAC Admissions 2022 Seat Allotment Result: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग (JAC), दिल्ली ने BTech और BArch काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेएसी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट - jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
अपनी सीटों को लॉक करने के बाद, उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने संबंधित संस्थानों/विश्वविद्यालयों को रिपोर्ट करना होगा. सीटों को फ्रीज करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. इस साल जेएसी 2022 में भाग लेने वाले पांच संस्थानों द्वारा कुल 6372 इंजीनियरिंग सीटों की पेशकश की गई है.
JAC Admissions 2022 Seat Allotment Result: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले जेएसी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Seat Allotment Result Round 2 of JAC Delhi B.Tech. and B.Arch. Counselling 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जेएसी दिल्ली सीट अलॉटमेंट राउंड 2 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार अपना आवेदन वापस लेता है, तो उन्हें अन्य काउंसलिंग राउंड के लिए ओपन कर दिया जाएगा. आधिकारिक नोटिस के मुताबित, 'ऐसे उम्मीदवारों को अलॉट की गई सीट रद्द कर दी जाएगी और उन्हें खाली माना जाएगा. फिजिकल रिपोर्टिंग विंडो के दौरान एग्जिक का ऑप्शन ओपन रहेगा.'
JAC Admissions 2022 Seat Allotment Result Direct Link