IIT JAM 2021 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने सभी 7 विषयों के लिए IIT JAM 2021 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान और गणितीय सांख्यिकी सब्जेक्ट्स के लिए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए अभ्यर्थी jam.iisc.ac.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जारी आंसर की में सवालों का क्रम ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर के सवालों के क्रम से अलग हो सकता है.
IIT JAM 2021 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब स्क्रॉल पर चल रहे आंसर की के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: नये पेज पर सब्जेक्ट वाइस आंसर की के लिंक दिखाई देंगे.
स्टेप 4: अपने सब्जेक्ट की आंसर की पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें.
IIT JAM Answer Key 2021 पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो 01 मार्च से 03 मार्च 2021 तक ओपन रहेगी. किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन के समर्थन में जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे. इसके अलावा प्रति प्रश्न 500 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा. उम्मीदवारों को JOAPS पोर्टल पर जाकर आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करनी होगी.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें