scorecardresearch
 

IBPS PO Main Result 2021: मेन एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी, अब ये है अगला स्‍टेप

IBPS PO Main Result 2021 @ibps.in: वे सभी उम्मीदवार जो IBPS PO MT X Main 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक 18 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव रहेगा.

Advertisement
X
IBPS PO Main Result 2021 Released:
IBPS PO Main Result 2021 Released:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 04 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी
  • रिजल्‍ट चेक करने का लिंक 24 फरवरी तक लाइव रहेगा

IBPS PO Main Result 2021 @ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO MT X) भर्ती के लिए ऑनलाइन मेन एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS PO MT X Main 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक 18 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव रहेगा. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा.

IBPS PO Main Result 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अगले पेज पर दिख रहे पहले लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां अपनी डीटेल्‍स की मदद से लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आएगा, इसे डाउनलोड करें.

IBPS PO Main 2021 परीक्षा 04 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. उम्‍मीदवारों के स्‍कोरकार्ड भी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. स्‍कोरकार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है. वे सभी उम्‍मीदवार जो मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब इंटरव्‍यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे. इंटरव्‍यू 100 नंबरों को होगा. इंटरव्‍यू एडमिट कार्ड भी अगले सप्‍ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. देशभर के बैंकों में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 3517 पदों पर भर्ती की जानी है. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement