scorecardresearch
 

UPPSC Result 2019: मथुरा के विशाल ने क‍िया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPPSC Result 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. मथुरा के विशाल सारस्वत ने टॉप किया है, दूसरा स्थान प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी को म‍िला है.

Advertisement
X
UP PSC 2019- Representational Image (Getty)
UP PSC 2019- Representational Image (Getty)

UPPSC Result 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से बुधवार को पीसीएस 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. इस परीक्षा में कुल 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें मथुरा के विशाल सारस्वत ने टॉप किया है वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी रहे. अभ्यर्थी अपना रिजल्‍ट यूपी लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस बार यूपी पीएससी में टॉप-5 में दो महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है. तीसरे स्थान पर जहां लखनऊ की पूनम गौतम रहीं तो कांशीराम नगर की प्रियंका कुमारी ने पांचवां स्थान हासिल किया है. बता दें कि‍ यूपीपीएससी की ओर से 25 अलग- अलग पदों के लिए रिक्त 453 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के फाइनल नतीजे में कुल 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 19 पद रिक्त रह गए.

UPPSC-2019 की टॉपर लिस्‍ट

1. विशाल सारस्वत, मथुरा
2. युगांतर त्रिपाठी, प्रयागराज
3. पूनम गौतम, लखनऊ
4. कुणाल गौरव, मुजरफ्फरपुर, बिहार
5. प्रियंका कुमारी, कांशीराम नगर
6. अभिषेक कुमार सिंह, मऊ
7. कुंवर सचिन सिंह, जौनपुर
8. नीलिमा यादव, दिल्ली
9. सिद्धार्थ पाठक, वाराणसी
10. विकल्प, दिल्ली

Advertisement

बता दें कि यूपीपीएससी की लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर 2020 को जारी हुआ था. आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए 811 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, लेकिन इंटरव्यू में 808 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. इंटरव्यू 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चला था. आयोग के अनुसार फाइनल नतीजों के कटऑफ नंबरों की सूची जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

Advertisement
Advertisement