Haryana Board HBSE 10th 12th Compartment Result 2022 Out: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं, जो छात्र 31 जुलाई 2022 को आयोजित हुई हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से लगभग एक से दो सप्ताह पहले उसी के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था. उम्मीदवारों को बिना किसी असफलता के एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाने के लिए कहा गया था. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, परीक्षा स्थल के साथ परीक्षा के लिए सभी दिशा-निर्देश थे. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है. छात्रों को परिणाम चेक करने के लिए अपना नाम, हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि और कई अन्य विवरण दर्ज करनी होंगी.
HBSE 10th 12th Compartment Result 2022: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Secondary/Sr. Secondary (Academic) Examination July-2022 One Day Exam Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि हरियाणा (BSEH), भिवानी ने 15 जून को 12वीं बोर्ड रिजल्ट और 17 जून 2022 को 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी किया था. इस साल 10वीं में 73.18 प्रतिशत और 12वीं में 87.08 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. हरियाणा 12वीं आर्ट्स पास प्रतिशत 86.61%, साइंस पास प्रतिशत: 865.84% और कॉमर्स पास प्रतिशत: 92.52% रहा था.
HBSE 10th 12th Compartment Result 2022 Direct link