scorecardresearch
 

UPSC CSE 2023 Result: इस साल बढ़ा गुजरात के कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत, जानिए- टॉप रैंकर्स के बारे में

यूपीएससी सीएसई साल 2023 की परीक्षा में 1016 कैंडिडेट सेलेक्ट किए गए हैं. इनमें से 25 कैंडिडेट गुजरात के हैं. पिछले साल घोषित हुए यूपीएससी के रिजल्ट की तो गुजरात से मात्र 16 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, ये संख्या इस बार बढ़कर 25 हुई है.

Advertisement
X
UPSC CSE 2023 Result
UPSC CSE 2023 Result

UPSC CSE 2023 Result Gujarat: UPSC सीएसई 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया है. UPSC CSE 2023 में 1016 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है, जिनमें इस बार गुजरात के 25 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इन सभी अभ्यर्थियों पर गुजरात ही पूरे देश को नाज है. 

गुजरात से इतने कैंडिडेट्स ने क्लियर किया UPSC

गुजरात की बात करें तो UPSC सीएसई 2023 में 25 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. ऑल इंडिया रैंक 31 हासिल करने वाले टॉपर विष्णु शशि कुमार गुजरात के रहने वाले हैं. इसके बाद ऑल इंडिया रैंक 43 हासिल करने वाली अंजलि‍ ठाकुर गुजरात से दूसरे नंबर की टॉपर हैं. इस बार गुजरात के उत्तीर्ण 25 परीक्षार्थियों में 20 पुरुष और 5 महिला परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल घोषित हुए यूपीएससी के रिजल्ट में गुजरात से मात्र 16 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, ये संख्या इस बार बढ़कर 25 हुई है.

गुजरात के उत्तीर्ण 25 परीक्षार्थी :

Candidates Name रैंक
विष्णु शशिकुमार AIR 31
अतुल त्यागी AIR 62
मितुल पटेल AIR 139
रमेश चंद्र वर्मा AIR 150
अनिकेत पटेल AIR 183
समीक्षा झा AIR 362
हर्ष पटेल AIR 392
चंद्रेश शांखाला AIR 432
करन कुमार पन्ना AIR 486
राज पटोलिया AIR 488
जेनिल देसाई AIR 490
कंचन गोहिल AIR 506
स्मित पटेल AIR 562
आदित्य अमरानी AIR 702
दीप पटेल AIR 776
नीतीश कुमार AIR 797
घांची गजाला AIR 825
अक्षय लंबे AIR 908
किशन जादव AIR 923
पार्थ चावडा AIR 932
केयूर पारगी AIR 936
मानसी मीना AIR 946
केयूर भोज AIR 1005
आकाश चावड़ा AIR 1007

अलग-अलग कैटगरी के इतने कैंडिडेट पास
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में एक हजार 16 कैंडिडेट पास हुए हैं. इनमें से 347, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 303, अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स हैं. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement