CUET PG Result 2023 Date: नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) जल्द ही पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2023 का रिजल्ट जारी करने करने वाली है. एक बार रिजल्ट जारी होेने के बाद छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
दरअसल, एनटीए ने सीयूईटी पीजी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 15 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. एक्सपर्ट्स द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सीयूईटी पीजी का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करेगा.
सीयूईटी पीजी रिजल्ट कब आएगा?
सीयूईटी पीजी रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. क्योंकि सीयूईटी यूजी की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख (01 जुलाई 2023) से ठीक 15 दिन बाद जारी किया गया था. इस आधार पर पीजी एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट 15 दिन के भीतर जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि एनटीए की ओर से अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
How to Check CUET PG Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, 'CUET PG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 7: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी उनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 8: अगर कोई है तो वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करें और फीस जमा करें.
बता दें कि इस साल CUET PG परीक्षा के लिए 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. परीक्षा 5 से 30 जून, 2023 के बीच कई पालियों में आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.