scorecardresearch
 

CBSE Board 10th Result Date: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जल्द आएगा 10वीं का रिजल्ट

CBSE Board 10th Result Date: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए. लेकिन अभी सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है. छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाला है.

Advertisement
X
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2024: कब आएगा 10वीं का रिजल्ट (स्रोत: गेटी इमेज)
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2024: कब आएगा 10वीं का रिजल्ट (स्रोत: गेटी इमेज)

CBSE Board 12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. लेकिन अभी दसवीं के छात्र अपने र‍िजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.सीबीएसई बोर्ड जल्द ही दसवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है.

12वीं के सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024: कैसा रहा इस साल 12वीं का रिजल्ट

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे. साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है. पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था. यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement