BSEB Bihar Board Inter Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही इंटर बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 13 लाख स्टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्ट (BSEB Inter Result 2024) जारी करेगा. परीक्षा का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपना बोर्ड रिजल्ट चेक करने लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल्स को अपने पास संभालकर रखें.
दरअसल, बिहार बोर्ड ने इंटर एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 05 मार्च आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. प्रोविजनल आंसर-की पर सभी आपत्तियों और फीडबैक की समीक्षा और विचार करने के बाद बीएसईबी कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया जाएगा. यह पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखते हुए एक निष्पक्ष और सटीक मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करता है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आएगा?
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का पैटर्न देखा जाए तो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) परीक्षा खत्म होने के बाद एक महीने में परिणाम घोषित करता है. पिछली बार इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थी और रिजल्ट 21 मार्च को जारी कर दिया गया था. इसी तरह 2024 में इंटर की परीक्षा 13 फरवरी तक चली, इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड 20 से 24 मार्च के बीच यानी होली (25 मार्च) से पहले रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
छात्र यहां बनाए रखें नजर
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com है. इसके अलावा ताजा अपडेट्स के छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) 'Bihar School Examination Board @officialbseb' पर भी विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल 01 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 13,04,352 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल थे. परीक्षा पूरे राज्य में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.