Bihar Board 10th Result 2024 via Digilocker: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर पटना, मुख्यभवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Bihar Board 10th Result 2024) का परिणाम घोषित किए. छात्र, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र, डिजीलॉकर के माध्यम से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 में 8,22,587 छात्रों में से 6,80,293 पास हुए हैं, जबकि 8,72,194 में से 6,99,549 छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की है.
डिवीजन वााइज छात्रों की संख्या यहां देखें-
फर्स्ट डिवीजन - 4, 52,302
सेकेंड डिवीजन - 5,24,965
थर्ड डिवीजन - 3,80,732
Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link
BSEB 10th Result 2024 via Digilocker: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले डिलीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 'Education & Learning' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब सर्च ऑप्शन में Bihar सर्च करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड बीएसईबी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां X Marksheet लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर या यूजरनेम दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 8: मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Bihar Board 10th Result 2024 LIVE Updates: Check Here
प्रोविजनल मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स
प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद, पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स जरूर चेक करें.