BPSC TRE-3 Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-3 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. यह आंसर-की कक्षा 1 से 5वीं के लिए भाषा और जनरल स्टडीज विषयों की हैं. जो उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE-3) में बैठे थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी ने प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही परीक्षार्थियों को 2 से 5 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. वेलिड प्रूफ के साथ उम्मीदवार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. एक बार चैलेंज विंडो लिंक एक्टिव हो जाने के बाद, उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसी भी प्रश्न पर आपत्ति उठा सकते हैं जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं. सभी चुनौतियां प्रस्तुत किए जाने के बाद, BPSC उनकी समीक्षा करेगा और फाइनल आंसर-की तैयार करेगा. फाइनल आंसर-की के आधार पर, आयोग BPSC TRE 3.0 परिणाम 2024 जारी करेगा.
How to Download BPSC TRE-3 Answer Key: यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जीएस पेपर (क्लास 1-5) की आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 4: आगे के लिए आंसर-की पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-3 री-एग्जाम 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया था. इससे पहले यह परीक्षा मार्च में हुई थी लेकिन पेपर लीक के चलते इसे जुलाई में कराया गया. अधिकारियों ने बताया था कि बीपीएससी ने 15 मार्च को दो शिफ्ट में 415 परीक्षा केंद्रों पर टीआरई-3 परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लगभग 3.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा प्रश्नपत्र लीक के आरोपों की जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया था. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.