बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथिम अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर घमासान जारी है. हजारों छात्र परीक्षा रद्द करके फिर से आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं. इस बीच प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की तारीख और मुख्य परीक्षा का अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जनवरी के आखिरी सप्ताह में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) का परिणाम घोषित कर सकता है.
दरअसल, 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. परीक्षा के दिन इससे नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षार्थियों की शीट और पेपर फेंक दिए थे, जिसकी पुष्टि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी हुई है.
यह भी पढ़ें: BPSC Protest: 5 स्टार होटल जैसा बेड, हाईटेक सुविधाएं... अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की लग्जरी वैनिटी वैन पर विवाद
इसके बाद आयोग (बीपीएससी) ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया. करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 22 एग्जाम सेंटर पर री-एग्जाम संपन्न हुआ. अब आयोग जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है.
BPSC 70th Prelims Exam Date: जानिए कब आ सकता है रिजल्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 25 से 30 जनवरी के बीच प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जो किसी भी समय जारी हो सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: BPSC परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन तेज, PK,पप्पू यादव और कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
BPSC 70th Main Exam Date: अप्रैल में होगी मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से बहुत से अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों सो मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी. हालांकि हजारों अभ्यर्थी अभी भी पटना के गांधी मैदान में परीक्षा रद्द की मांग पर अड़े हुए हैं और धरने पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों को नेता प्रतिपक्ष का साथ भी मिल रहा है. राज्यभर में वामपंथी दलों ने 6 जनवरी को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है. इसके अलावा, भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और छात्रों के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराया.
अनशन पर प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के सपोर्ट में खड़े हैं. उन्होंने प्रशासन से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे 'छात्र संसद' शामिल होने की अनुमित मांगी थी. अनुमित नहीं मिलने के बाद भी वे सैकड़ों अभ्यर्थियों के साथ गांधी मूर्ति के पास डटे हुए हैं और छात्रों की मांग पूरी होने तक अनशन पर हैं.
प्रशांत किशोर पर जल्द हो सकती है कार्रवाई
पटना के डीएम चंद्रशेखर ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि जहां (गांधी मूर्ति के पास) वो धरना दे रहे है वहां वो धरना नहीं दे सकते है. गांधी मूर्ति के पास धरना देना मना है. उन्होंने कहा, 'हमने नोटिस दिया था लेकिन कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता आज की परीक्षा (13 दिसंबर को बापू एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करके आज कराया जा रहा है) है. पहले यह परीक्षा संपन्न हो जाए उसके बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में विचार करेंगे. क्योंकि कोई भी पब्लिक प्लेस पर बैठकर धरना नहीं दे सकता है.'