scorecardresearch
 

AILET Result 2024 Out: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी, इस Direct Link पर करें चेक

AILET Result 2024 Declared: बीए-एलएलबी के लिए AILET 2024 परीक्षा के लिए कुल 18,044 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 17,174 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. एलएलएम के लिए 1,866 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1,457 ने परीक्षा दी थी.

Advertisement
X
AILET 2024 Result: यहां चेक करें रिजल्ट
AILET 2024 Result: यहां चेक करें रिजल्ट

AILET Result 2024 Declared: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बीए-एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हुई. अखिल भारतीय कानून प्रवेश परीक्षा देश भर के 35 शहरों में 50 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

AILET 2024 result: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'AILET 2024 result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका AILET रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

AILET 2024 result Direct link

बीए-एलएलबी के लिए AILET 2024 परीक्षा के लिए कुल 18,044 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 17,174 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. एलएलएम के लिए 1,866 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1,457 ने परीक्षा दी थी. विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीए एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए 123 सीटें हैं और एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए 81 सीटें हैं. उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अधिक विवरण देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement