सोशल मीडिया पर आप अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर देखते होंगे. ये तस्वीरें देखने में साधारण लगती हैं. लेकिन इन तस्वीरों में एक से अधिक चीजें छिपी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको एक कुत्ता ढूंढना है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 10 सेकेंड का वक्त है.
क्या है तस्वीर
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको बहुत सारी बिल्लियां दिख रही होंगी. साथ ही, तस्वीर में एक लड़की बैठी नजर आ रही है जो ऊन से कुछ बुन रही है. इन ढेर सारी बिल्लियों ते बीच एक कुत्ता छिपा हुआ है. आपको उस डॉग को ढूंढना.
क्या आप डॉग ढूंढने में कामयाब हो गए? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आपको डॉगी नजर नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी मदद करेंगे इस चैलेंज को पूरा करने में.

यहां छिपा है डॉग
तस्वीर को ध्यान से देखिए. अपनी नजर को सोफे के पीछे वाली दीवार पर ले जाएं. उस दीवार पर आपको बल्लियों की तस्वीर नजर आ रही होगी. उन्हीं तस्वीरों के बीच एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई. अब आपको यकीनन तस्वीर में छिपा डॉगी दिख गया होगा.