इंटरनेट के जमाने में हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है. पहले न्यूज पेपर में क्रॉसवर्ड पजल सॉल्व किए जाते थे, अब ऑनलाइन ही लोग ऐसे गेम्स खेलने लगे हैं. लोगों को क्रॉसवर्ड पजल खेलने में बेहद मजा आता था. आज हम आपके लिए एक क्रॉसवर्ड पजल लेकर आए हैं. इसमें आपको छिपा हुआ शब्द खोजना है. वैसे तो आप क्रॉसवर्ड में तमाम शब्द खोज सकते हैं लेकिन इस पजल में आपको सिर्फ एक शब्द खोजना है.
10 सेकंड में ढूंढें LOBSTER
दरअसल, जो क्रॉसवर्ड पजल आपके सामने है, उसमें आपको 10 सेकंड में LOBSTER शब्द खोजना है.
क्या आपने 10 सेकंड में खोज लिया LOBSTER शब्द?
अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप LOBSTER शब्द नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
आइए जानते है कहां छिपा है LOBSTER?
दूसरी लाइन के नौवें कॉलम में आपको L शब्द नजर आ रहा होगा. उसी कॉलम में आप अपनी नजरों को नीचे की तरफ R शब्द तक ले जाइए. आप पाएंगे कि बीच के शब्द LOBSTER शब्द बना रहें हैं.

अब आपको यकीनन 'LOBSTER' शब्द नजर आ गया होगा.