
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के खेल-खेलकर लोग अपना माइंड फ्रेश करते हैं. इसी तरह ऑप्टिकल इल्यूजन का खेल भी होता है, जिसमें छिपी चीजों को ढूंढ कर अपने दिमाग का टेस्ट लिया जाता है. इस प्रकार के खेल हमें आनंद देते हैं. इसके साथ ही ये दिमाग की एक्सरसाइज भी करते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. ये तस्वीरें देखने में साधारण होती हैं लेकिन इन तस्वीरों में कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो आंखों के सामने होने के बाद भी आसानी से दिखाई नहीं देती हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक भेड़िया ढूंढना है.
तस्वीर में ढूंढना है भेड़िया
ये एक जंगल की तस्वीर है, जिसमें केवल सूखी झाड़ियां ही झाड़ियां हैं. ये भूरे रंग की होती हैं और भेड़िया भी कुछ उसी रंग का होता है. ऐसे में भेड़िया झाड़ियों में नजर नहीं आ पा रहा है. आपको केवल 20 सेकंड में भेड़िए को ढूंढना है. पर हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि वो भेड़िए को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

ये भेड़िया एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपे भेड़िए को देख नहीं पा रहे हैं. अगर आप इस भेड़िए को देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.
यहां है भेड़िया

इस तस्वीर के एकदम केंद्र में भेड़िया खड़ा है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको ये नजर आ जाएगा. हालांकि, ये केंद्र से थोड़ा बाईं तरफ है. भेड़िए और झाड़ियों का रंग लगभग एक जैसा है, जिसके चलते इसे पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे ये तो आपके सामने ही है. उम्मीद है अब आपको तेंदुआ मिल गया होगा.