आज 4G आने के बाद पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है. ऐसे में करियर के ऑप्शन भी हर तरफ खुल गए हैं. अगर आप बिना कॉलेज में एडमिशन लिए भी करियर ओरिएंटेड कोर्स करना चाहते हैं तो इन कोर्सेज के बारे में जरूर जानिए. ये कोर्स आपके लिए भविष्य की नई राह खोल सकते हैं. इन कोर्सेज के लिए अब छोटे शहरों में भी अच्छे संस्थान खुल गए हैं जहां आप नये जमाने के नये कोर्स करके अपने लिए बेहतर कल बना सकेंगे.
1. एनिमेशन एंड एडिटिंग
एनिमेशन में शॉर्ट टर्म डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स भी होते हैं. इसमें वीडियो प्रोडक्शन, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन, मोशन ग्राफिक्स आदि तमाम तकनीकों के बारे में सिखाया जाता है. 12वीं के बाद ये डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम आप बड़ी कंपनी में जॉब पा सकते हैं कई संस्था स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की सुविधा भी देते हैं.
एनिमेशन में करियर बनाने के लिए 12वीं पास करना जरूरी है. इसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे. आप अगर क्रिएटिव हैं तो यहां आपके लिए सभी रास्ते खुले हैं. एनिमेशन में कई तरह की तकनीकी जानकारियों की जरूरत होती है, जैसे-स्क्रिप्टिंग, स्कल्पटिंग, लाइफ ड्राइंग, मॉडल एनिमेशन आदि. एक परफेक्ट एनिमेटर बनने के लिए हार्ड वर्क, विजुअलाइज करने की क्षमता, इमेजिनेशन, क्रिएटिविटी, लॉजिकल अंडरस्टैंडिंग के साथ डेडलाइन के भीतर काम करने की आदत होनी चाहिए.
यहां कर सकते हैं कोर्स:
एरीना मल्टीमीडिया, टेक्नो प्वाइंट और ग्लोबल स्कूल ऑफ एनिमेशन के दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों के केंद्रों के बारे में पता करके आप वहां से कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य सेंटर भी जो किसी लिस्टेड निजी या सरकारी संस्थान से मान्यता प्राप्त हों, वहां से भी आप ये कोर्स कर सकते हैं.
2. SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन कोर्स भी खास
अगर इंटरनेट और सोशल मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये कोर्स सबसे मुफीद रहेगा. आज कॉर्पोरेट या पर्सनल ब्लॉग के लिए कंटेंट, राइटिंग, एडिटिंग और प्रमोशन का दौर है. इसके अलावा SEO एक्सपर्ट यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट बनकर भी लाखों में कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा साइट ट्रैफिक प्लानिंग, ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट जैसे कोर्स करके भी आप अपना करियर बना सकते हैं.
कई तकनीकी संस्थान इनके शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं. आप इंटरनेट पर इसकी जानकारी जुटाकर ये कोर्स कर सकते हैं. इनमें कंपनी के प्रॉडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रैटजी डेवलप करने से लेकर वेब एनालिटिक्स, ईमेल मार्केटिंग और सर्च ऑप्टिमाइजेशन जैसी तकनीकों के साथ काम करना होता है.
3. डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर
डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
कॉमर्स से 12वीं पास कर सकते हैं ये कोर्स
आज बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है. ये डिजिटल मार्केटिंग टीम के अहम सदस्य होते हैं. ये कंपनी के लिए वेब बैनर ऐड, ईमेल्स और वेबसाइट्स बनाकर उनकी ब्रांडिंग करते हैं. इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए मार्केटिंग कैंपेन तैयार करते हैं, जिसे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाया जाता है. यहां आप डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि पदों पर नौकरी पा सकते हैं.