scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब

क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 1/7
इसी रविवार 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन सिटी में होंगे. ह्यूस्टन में वो हाउडी मोदी नाम के मेगा शो में हिस्सा लेंगे. हर तरफ हाउडी मोदी को लेकर चर्चा अभी से छिड़ गई है. क्या आपको पता है कि आखिर हाउडी मोदी है क्या, क्यों हो रही इस पर इतनी चर्चा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े इस शब्द का सही मतलब और इस मेगा शो का उद्देश्य यहां पढ़िए.
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 2/7
नये कार्यकाल के बाद PM मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है. वो यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA - United Nations General Assembly) को संबोधित करेंगे. फिर UNGA में हिस्सा लेने से पहले वो मेगा शो में हिस्सा लेंगे. इस शो में 50 हजार से भी अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी से हाउडी मोदी कहेंगे. व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप के आने की बात पर मुहर लगाई है.
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 3/7
देखा जाए तो America में पीएम मोदी का यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम है. इससे पहले वो अमेरिका में 29 सितंबर 2014 को मेडिसन स्क्वायर और 27 सितंबर 2015 को सिलिकॉन वैली में भी कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. इस बार 22 सितंबर को ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में Howdy Modi Mega show में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि ये कार्यक्रम भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती के लिए है. कार्यक्रम में दोनों देशों के संबंधों, संस्कृति और व्यापार पर भी चर्चा होगी.
Advertisement
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 4/7
ये है Howdy Modi का मतलब

दरअसल दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में Howdy शब्द अभिवादन के लिए यूज होता है. यहां हाउडी मोदी का सही मतलब How do you do मोदी है. इस मेगा शो में राष्ट्रपति ट्रंप सहित अमेरिका के लोग प्रधानमंत्री मोदी से पूछेंगे कि आप कैसे हैं मोदी जी. इस कार्यक्रम को  लेकर सोशल मीडिया में भी लोगों में उत्साह दिख रहा है.
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 5/7
मिलेगा ये सम्मान
हाउडी मोदी मेगा शो के अलावा अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल पीसमेकर का सम्मान भी दिया जाएगा. ये सम्मान उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में चलाई गई योजना स्वच्छ भारत अभियान व अन्य के लिए दिया जाएगा.
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 6/7
महात्मा गांधी को करेंगे याद
अमेरिका में ही 24 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे. बता दें कि व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ह्यूस्टन में 22 सितंबर को ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में जाएंगे. इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय अमेरिकी हिस्सा ले रहे हैं.
क्या है Howdy Modi? जानिए US में मेगा शो के इस नाम का मतलब
  • 7/7
मोदी और ट्रम्प की ये इस साल तीसरी मुलाकात है. इससे पहले दोनों ने जून में जापान में G-20 शिखर सम्मेलन के अलावा फ्रांस में जुलाई में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में भी मुलाकात की थी.
Advertisement
Advertisement