scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS

ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 1/8
यूपीएससी 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 5वीं रैंक पाने वाली सृष्टि देशमुख ने केमिकल इंजीनियरिंग की थी. केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने की ठानी. और कुछ इस रणनीति से तैयारी की कि पहले ही अटेंप्ट में ऑल इंडिया पांचवीं रैंक हासिल की. आइए जानें आखिर किस स्ट्रेटजी से की थी सृष्टि देशमुख ने तैयारी. प्रीलिम्स से मेन्स और इंटरव्यू तक जानिए IAS सृष्टि की तैयारी का तरीका.
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 2/8
एक इंटरव्यू में सृष्टि ने कहा कि कुछ टिप्स ऐसे होते हैं जो आईएएस की तैयारी कर रहे हर छात्र को याद रखना चाहिए. इसमें सबसे पहले आपको UPSC का सिलेबस जानना सबसे जरूरी है. जब सिलेबस का पता होता है तो आपको आइडिया हो जाता है कि कितना और कैसे पढ़ना है. जब भी आप कोई किताब पढ़ते हैं तो आपको पता होता है कि इसमें से छोड़ना क्या है. 
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 3/8
पिछले सालों के पेपर जरूर पढ़ें
सृष्टि के मुताबिक किसी भी अभ्यर्थी को शुरुआत करने से पहले पुराने साल के पेपर का अध्ययन जरूर करना चाहिए. वो बताती हैं कि मैंने सात साल के पेपर प्रिंट कराकर रखे थे. अभ्यर्थी को रात में आधे धंटे सवाल देखना सही रहता है. अगर वो सवाल दिमाग में आ जाएं तो उसे तैयारी के दौरान क्लीयर रहता है कि ऐसे सवाल आ सकते हैं.

Advertisement
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 4/8
यूपीएससी का एग्जाम प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल इंटरव्यू थ्री फेज में होता है. इसलिए इसका इंटीग्रेटेड प्रिपरेशन जरूरी है. जब आप प्रीलिम्स की तैयारी करें तो उस समय ऑब्जेक्टिव पर ज्यादा ध्यान दें लेकिन साथ में मेन्स के टॉपिक भी पढ़ते रहें. मेन्स के समय लिखने की प्रैक्टिस तेज करनी होगी. इसी तरह इंटरव्यू के लिए करेंट अफेयर से भी जुड़े रहना चाहिए.
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 5/8
सृष्टि के अनुसार ऑप्शनल सब्जेक्ट भी अपनी पसंद के लिहाज से चुनना चाहिए. वो कहती हैं कि मेरा सब्जेक्ट केमिकल इंजीनियरियंग था लेकिन ये सब्जेक्ट ऑप्शनल में नहीं था तो मैंने समाजशास्त्र लिया. इस तरह आपको जो पसंद हो वो ही सब्जेक्ट लें.
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 6/8
न्यूजपेपर से दोस्ती करें
वो कहती हैं कि न्यूजपेपर में रोजमर्रा की खबरों के अलावा एडिटोरियल यानी संपादकीय पर भी नजर रखें. मैगजीन में योजना अच्छी है. योजना से जो जरूरी टॉपिक हैं उसका तथ्यपरक मैटेरियल मिल जाता है. वो कहते हैं कि करेंट अफेयर्स को भी पढ़ते हुए ध्यान में रखें कि इससे भी अच्छी तैयारी हो जाती है. करेंट अफेयर में जो भी आप पढ़ते हैं, उसका नोट बना लें.
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 7/8
तैयारी के लिए पीआईबी की फीड सब्सक्राइब करना भी अच्छा रहता है. इससे न्यूजफीड आते रहेंगे. वेबसाइट को सबस्क्राइब करें लेकिन फिल्टर करना जरूरी है. इसके अलावा राज्य सभा टीवी भी देख सकते हैं. वहां से कोई टॉपिफ पकड़ लें, अगर जरूरी लगे तो उसके बारे में और कुछ पढ़ सकते हैं. साथ ही कोई इंडेक्स छपे तो उसे भी नोट कर सकते हैं.
ये थी UPSC टॉपर की स्ट्रेटजी, पहली बार में इंजीनियर से बनी IAS
  • 8/8
वहीं इंटरव्यू के लिए वो कहती हैं कि इंटरव्यू के दौरान आपके डीएएफ (डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म) को देखा जाता है. जो भी आपने उसमें लिखा है, ध्यान रखें उसे अच्छे से कवर करना है. वो अपना उदाहरण देते हुए कहती हैं कि हॉबीज के तौर पर मैं गाने सुनती थी, लेकिन म्यूजिक के बारे में बहुत तकनीकी ज्ञान नहीं था तो उसे एवाइड कर दिया. इसके अलावा इंटरव्यू की रीहर्सल जारी रखें. अपने बॉडी लैंग्वेज पर काम करें, मॉक इंटरव्यू इसमें मदद करेंगे.

Image Credit: Facebook
Advertisement
Advertisement