1996 में लड़ा था पहला चुनाव
1996 में पहली बार महबूबा मुफ्ती कांग्रेस के टिकट पर
अनंतनाग की बिजबिहाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ीं
और जीती थीं. इसके बाद महबूबा ने 1999 में श्रीनगर
संसदीय सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. इसके बाद
2002 में महबूबा फिर से विधानसभा चुनाव जीतीं. 2004
में महबूबा मुफ्ती पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरीं.
उन्होंने अपने जन्मस्थान दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग
सीट से पहली बार चुनाव लड़ते हुए केंद्र की राजनीति में
दस्तक दी.